आधुनिक समाज मे परम्पराओ को तोड़कर महिलाये आसमान छू रही है डॉ:ओपी

पीडीडीयू मुग़लसराय। वंश फर्टीलिटी एवम टेस्टट्यूब बेबी सेन्टर के सौजन्य से नगर में एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका उद्धघाटन प्रोफेसर डॉ अनिल यादव एवम डॉ आर डी तिवारी  ने किया इस अवसर पे सुप्रसिद्ध बाँझपन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती अनु अग्रवाल ने आई वी एफ (इन विट्रो फेर्टिलिजेशन)के के बारे में बताया की यह वह प्रक्रिया है जिसमे आपके अंडाशयों में से डिम्ब निकाल कर उन्हें प्रयोगशाला में कल्चर डिश में शुक्राणु(स्पर्म) के साथ मिलाया जाता है इस डिश यानी विशेष पत्र में ही निषेचन होता है इन विट्रो का मतलब है"कांच के पात्र"में इसके बाद निषेचित डिम्ब को सीधे आपके गर्भाशय में डाल दिया जाता है बाँझपन को दूर करने के लिए उचित भोजन करना बहुत जरूरी है अपने आहार में जस्ता नाइट्रिक ऑक्साइड और विटामिन सी और विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें डॉ आशुतोष अग्रवाल ने भी घुटना प्रत्यारोपण पे प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन करते हुए निमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि आधुनिक समाज मे परम्पराओ को तोड़कर महिलाये आसमान छू रही है क्या सेना क्या आई टी सेक्टर महिलाये हर क्षेत्र में किसी से कम नही है लेकिन सामाजिक कुरीतियों के चलते न केवल ग्रामीण बल्कि सहरो में रहने वाली और बड़े बड़े कॉरपोरेट हाउसेस में ऊंचे पदों पर नोकरी करने वाली महिलाएं भी मानसिक प्रताड़ना से गुजरती है इस मानसिक प्रताड़ना का कारण है। बाँझपन सेमिनार में डॉ आर के शर्मा,डॉ जे ऐ खान,डॉ सुमन लता, डॉ कविता यादव,डॉ ए के सिंह,डॉ सी बी सिंह,डॉ मृतुन्जय, डॉ उपेंद्र सिंह,डॉ मनोज,डॉ के के सिंह,डॉ सुनील,डॉ विजय नंद तिवारी,डॉ बी लाल,डॉ रहमान,डॉ के पी सिंह डॉ वाई पी यादव,डॉ संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।