पीडीडीयू।दिन रविवार को सेवन डे फाउंडेशन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय मलिन बस्तियों में जाकर संस्था के लोगों द्वारा दीपावली पर्व के दौरान मलिन बस्तियों में जाकर गरीब परिवार के बच्चों को कपड़ा, मिष्ठान,ग्रीन पटाखे,मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया गया जिसको पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई इस बाबत सेवन डे फौंडेशन की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने कहा कि यह मेरा पहला प्रयास था जो कि बहुत ही सफल रहा जिस तरीके से बच्चों में खुशी नजर आई मैं पूरी कोशिश करूंगी कि हर साल हमारे संस्था के लोग मिलकर इसी तरह कार्य करते रहें उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों पर मलिन बस्तियों में जाकर बच्चों को खुशी देना प्राथमिकता रहेगी साथ ही संस्था द्वारा मलिन बस्ती के अनपढ़ बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भी जागृत करने के लिए कॉपी किताब पेंसिल की व्यवस्था के साथ ही बच्चियों को सिलाई कढ़ाई सिखाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा,अशोक सिंह,अध्यक्ष कोमल गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बच्चों में बांटे गए मिठाई व पटाखे