वाराणसी। धनतेरस और दिवाली का फेस्टिवल इसी सप्ताह में है। ऐसे में बाजार में रौनक देखी जा रही है। दरअसल, धनतेरस के मौके पर ज्वैलरी खरीदने की भी परपंरा है। ऐस में आप भी ज्वैलरी लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसके बार में जानकारी जरूर हासिल कर लें। इस साल धनतेरस और दिवाली पर बहुत से ज्वैलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गोल्ड, डायमंड पर डिस्काउंट देना शुरु कर दिया है। ज्यादा लोग गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी खरीदने आए इसके लिए ज्वैलरी ब्रांड और ज्वैलर्स डिस्काउंट दे रहे है। इस फेस्टिवल पर सिटी ज्वैलर्स मेकिंग के साथ-कई तरह के आफर दे रहे हैं। अधिष्ठाता अपने कस्टमर के लिए कुछ नई डिजाइन भी लाएं हैं। सिटी के अर्दली बाजार स्थित उत्कर्ष ज्वैलर्स के अधिष्ठाता उमेश सेठ ने परफेक्ट मिशन के प्रतिनिधि से साझा किए इस फेस्टिवल के आफर और ज्वैलरी की खास जानकारियां.....
22 कैरेट सोने से बनते गहने
कई बार सर्राफ ये भांप लेता है कि खरीददार को सोने की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में वो 24 कैरेट सोने का आभूषण बताकर बेच देता है। ध्यान रखें 24 कैरेट के सोने का आभूषण कभी नहीं बनता क्योंकि सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का ही होता है और ये बेहद मुलायम होता है। आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। यदि हीरा जड़ा है तो 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है क्योंकि हीरे को पकड़ के लिए मजबूती जरूरी होती है।
अंकों से करें पहचान
ज्वैलरी हॉलमार्क का निशान वाली ही खरीदें क्योंकि हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क के निशान के साथ ज्वैलरी पर कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 आदि लिखे होते हैं। इन अंको के जरिए सोने की शुद्धता को परखा जाता है। 999 नंबर वाली ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है, 958 नंबर वाली 23 कैरेट की, 916 वाली 22 कैरेट, 875 वाली 21 कैरेट और 750 नंबर वाली 18 कैरेट की होती है।
रसीद जरूर लें
गहने खरीदने के बाद सुनार से पक्की रसीद जरूर लें। इसके अलावा रसीद लेते समय देख लें कि बिल में सोने का कैरेट, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्क का जिक्र जरूर हो।