कोतवाली पुलिस के द्वोरा एक वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मिर्जापुर। सोमवार को थाना शहर कोतवाली के वासलिगंज चौकी प्रभारी चन्द्रभूषण व थाना शहर कोतवाली के उ0नि0 अरविंद प्र॓मी व मय फोर्स के द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त मोनू सोनकर पुत्र स्व0 कैलाश नाथ  सोनकर निवासी मौऊहरीया जियासी स्कूल के पिछे जो की धारा 8/21 एन्टी पीस मे वांछित चल रहा था जिसको आज गिरफ्तार किया गाया। और कार्रवाई करते हुऐ धारा 3/25 की कार्रवाई की गई गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा भी बरामद किया है। और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।


 गिरफ्तारी का स्थान गिरधर का चौराहा। गिरफ्तारी का समय दोपहर लगभग 001- से 002- दो बजे के करीब। गिरफ्तार अभियुक्त एन्टी पीस धारा 8/21मे वांछित चल रहा था। इसके ऊपर कार्रवाई करते हुऐ धारा 3/25 की कार्रवाई की गई है।


 गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी वासलिगंज 
चन्द्रभूसण, उ0नि0 अरविंद प्र॓मी, का0 आन्दं नाथ, का0 ऐनल हुदा।