100 दिव्यांगों में नि:शुल्क उपकरण वितरित


सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में 100 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किया गया।अपने जीवन के लिए उपयोगी उपकरणों को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में 100 बच्चों को उनकी दिव्यांगता सम्बंधित उपकरण ट्राइसिकल, व्हील चेयर, एमआर किट इत्यादि प्रदान किया गया।इन दिव्यांगों को कुल मिलाकर 4 ट्राइसिकल, 11 व्हील चेयर, 2 छोटा व्हील चेयर, 2 बैसाखी, 22 कैलीपर्स, 19 एमआर किट, 6 ब्रेल किट, 4 स्मार्ट केन,62 हियरिंग किट, 124 बैटरी, 4 डेजी प्लेयर,17 रोलेटर, और 2 सीपी चेयर।इस अवसर पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह प्रतिभाशाली होते हैं।उनके अंदर विशेष प्रतिभाएं छिपी होती हैं।


      हम सब की यह जिम्मेदारी है कि जहां भी दिव्यांग बच्चे हों, हमें उनकी सदैव सहायता करनी चाहिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।दिव्यांगजनों के विकास और कल्याण के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदयचंद्र राय, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) प्रणति प्रभा सारंगी, संजय कुमार यादव, अंकित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अक्षयवर सिंह ,दीपक कुमार, संदीप कुमार,अभिरुचि पांडे,सह-समन्वयक नंद कुमार शुक्ला, विनोद कुमार, कौसर जहां सिद्दीकी, राजेश कुमार सिंह ,हिमांशु मिश्रा, पूजा गुप्ता, श्वेता ठाकुर ,स्नेह लता पांडे, प्रियंका प्रजापति, रंजू कुशवाहा, विजय कुमार, सीमा,रजनीश कुमार श्रीवास्तव इत्यादि रहे।