15 सूत्रीय मांगो को लेकर कर्मचारी हुए लामबंद

वाराणसी। 15 सूत्रीय मांगो को लेकर मंगलवार को जल निगम के कर्मचारी नियमित कार्य को छोड़कर जल निगम कार्यालय पर धरने पर बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुए हरिशचन्द्र चौरसिया ने कहा कि लगभग ढ़ाई वर्ष बीत जाने के बाद भी जल निगम द्वारा सातवां वेतनमान लागू नहीं किया गया। वहीं, सभी सदस्यों ने एक स्वर में 15 सूत्रीय मांग को लेकर आन्दोलन तेज करने कि बात कही व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। धरने का संचालन रोहित कुमार लोधी व सम्बोधन पी.एन. गुप्ता, चन्द्रशेखर मंडल, ज्योति श्रीवास्तव उमेश झा, ज्ञानेन्द्र प्रताप ने किया।