25 दिवसीय योग शिविर सम्पन्न, योग शिक्षक सम्मानित

जौनपुर। भारत स्वाभिमान न्यास के तहसील प्रभारी शिव कुमार यादव के नेतृत्व व शेषनाथ के आयोजन में शाहगंज तहसील क्षेत्र के दरना गांव में चल रहे 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन के उपरान्त योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में योग शिक्षकों का सम्मान में आयोजक मण्डल ने अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस दौरान रामजग यादव, अन्नपूर्णा मोदनवाल, प्रतिमा के भजनों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण, सिकन्दर, रामकुमार, संजय, ध्रुवराज, धर्मशीला, अंजुम, डा. आर पी सिंह, ओम प्रकाश चौबे, बलजीत, रण बहादुर, वंदना, रूचि, प्रीति, पूजा, सोनम, प्रियंका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र योगी ने किया।