26 केंद्रों पर 12350 परीक्षार्थी देंगे डीएलएड की परीक्षा

गाजीपुर। तमाम शिकायतों और आरोपों के बीच डीएलएड परीक्षा में नकल की बिसात बिछ चुकी है। 26 केंद्रों में से 17 स्ववित्तपोषित सारी कहानी कह रहे हैं। जिला प्रशासन डाल-डाल तो नकल माफिया पात-पात की तर्ज पर चल रहे हैं। यह देखने वाली बात होगी कि इस बार स्थिति बदलती है या नहीं। बहरहाल, जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर 14 से 16 नवंबर तक बीटीसी एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2017 की परीक्षा होगी। इसमें 12 हजार तीन सौ 50 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी। जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।