आयोग के अध्यक्ष का जनपद आगमन 30 को

जौनपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष सै. गयुरूल हसन रिजवी (दर्जा प्राप्त केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री) का आगमन 30 नवम्बर को जनपद में होने जा रहा है। वे लखनऊ से वाया प्रतापगढ़ होते हुये अपनी स्टाफ कार से 2 बजे डाक बंगले पहुंचेंगे। यहां से वे मो. हसन पीजी कालेज जायेंगे जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साढ़े 3 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे। तत्पश्चात एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।