वाराणसी। पांडेपुर दौलतपुर रोड पर स्थित पांडे पोखरा के नवीनीकरण होने के बाद पहली बार देव दीपावली के पावन पर्व पर 35000 मिट्टी के दीपक से सुसज्जित किया गया। दीपमाला उनसे सजे पांडे पोखरे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जलते दीपों के बीच में संगीत सरिता का मनमोहक दृश्य अपने आप में अद्वितीय था। ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच देवलोक धरती पर दिख रहा हो। कलाकारों की अनोखी प्रस्तुति मुख्य रूप से अमित पांडे, जयश्री व सरिता ने अपने गीतों से लोगों को झुमा कर रख दिया। बम-बम बोल रहा है काशी जैसे गीत पर श्रोताओं ऐसे झूम रहे थे जैसे साक्षात देव लोक का आनंद ले रहे हो। आयोजक सुनील दीक्षित, परमानंद सिंह, विनोद मिश्रा, संजय गौड़, विजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, गौरव तिवारी एवं परमहंस पांडे द्वारा किया गया व्यवस्था काफी सराहनीय था। उक्त अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
35000 दीपों से पहली बार जगमग हुआ पांडेपुर का पांडे पोखरा