51 किलो गांजा संग तस्कर गिरफ्तार


वाराणसी। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। आलाधिकारियों के निर्देश पर चौबेपुर और फुलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगारी बाजार से 51 किलो गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवक के पास से गांजा बिक्री के 45480 रुपये भी बरामद हुए है। गुरुवार को पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को फूलपुर मंगारी बाजार के पास क्राइम ब्रांच और फुलपुर थाने की टीम मौजूद थी।


           इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि मंगारी बाजार में भांग के ठेके के पास पहडिय़ा निवासी राजेंद्र जायसवाल नामक व्यक्ति आदमी लगवाकर गांजा बेचवा रहा है। सटीक सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी राजू पुत्र मुन्ना निवासी दुदिलपुर, लल्लापुर बड़ागांव का बताया गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुनारी बाजार आकर थानाध्यक्ष चौबेपुर को साथ लेकर एक मकान के पास पहुंची और वहां से एक कमरे में रखे गए 51 किलो गांजे के साथ आरापी राजेंद्र के पास से 45480 गांजा बिक्री के बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में उसेने बताया कि मुझे राजेंद्र जायसवाल मंगारी बाजार स्थित भांग की दुकान पर गांजा बेचने के एवज में 325 रुपये हर दिन देता था। मेरे द्वारा गांजा ग्राहकों को दिया जाता था। राजेंद्र ही लाकर मुझे गांजे की पुडिय़ा देता था। पुलिस ने मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस लाइन में किया। वहीं फरार राजेंद्र की तलाश में पुलिस की टीमे लगी हुई है।