आजमगढ़। जिलाधिकारी ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न घटकों में प्रस्तावित लोकल इनिसिएटिव कार्यमद में कम्यूनिटी थे्रसिंग फ्लोर का निर्माण कराये जाने हैं। उन्होने बताया कि योजना के मुख्य बिन्दुओं में थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण समूह से ग्राम समाज (खलिहान की जमीन) अथवा समूह के कृषक के पास उपलब्ध भूमि पर कराया जायेगा। ग्राम समाज की भूमि पर स्थापना हेतु ग्राम सभा का अथवा कृषकों की जमीन होने पर समूह सदस्यों की सहमति आवश्यक है। समूह का गठन कम से कम 10 कृषकों द्वारा किया जायेगा, जो कृषि तकनीकी प्रबन्धन अभिकरण (आत्मा) द्वारा पंजीकृत होंगे। जिस ग्राम में थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण कराया जायेगा, समूह उसी ग्राम में स्थापित होना चाहिए तथा उसका किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में संयुक्त नियमित संचालित होना आवश्यक है।
चयनित समूहों को योजनान्तर्गत अनुमन्य अनुदान की धनराशि समूह के खाते में कृषि विभाग द्वारा अन्तरित की जायेगी। थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार धनराशि समूह के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर आहरित होगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य-22 एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के अवशेष-09 (जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आजमगढ़ द्वारा कराया जाना था, लेकिन कतिपय कारणोवश भौतिक लक्ष्य-27 के सापेक्ष 18 की पूर्ति संस्था जी जा सकी) को सम्मिलित करते हुए कुल 31 थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण कराया जाना लक्षित है।
उपरोक्त योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत चावल हेतु थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण हेतु निर्धारित लक्ष्य 6, गेहुॅ हेतु थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण कराये जाने का निर्धारित लक्ष्य 13, दलहन हेतु थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण कराये जाने का निर्धारित लक्ष्य 03 तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 के अवशेष लक्ष्य 09 है। थ्रेसिंग फ्लोर परियोजना हेतु साईज 20मी0ग10मी0 आयताकार अथवा 8 मी0 अर्द्धव्यास का गोलाकार का परियोजना लागत/थ्रेसिंग फ्लोर रू0 170000 है, जिस पर शत् प्रतिशत अनुदान देय है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार कर इच्छुक समूहों से प्रथम आवत प्रथम पावक के आधार पर चयन करते हुए अपनी संस्तुति सहित पत्रावली उप कृषि निदेशक कार्यालय को दिनांक 05 दिसम्बर 2019 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।