मिर्जामुराद। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार को बाल प्रधान नामांकन दाखिल करने वाले बच्चों का तांता लगा रहा। बच्चों में इतनी खुशी और चहल पहल देखते ही बनती थी। सुबह से ही बच्चें अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ बारी बारी से अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। जाँच के बाद कुल 24 बच्चों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें बाल प्रधान के 4 उम्मीदवार वर्षा, कविता,नीतू व आकांक्षा ने अपना नामांकन किया वही उप बाल प्रधान के पद के लिये अनीष, आशिष, शुभम व अजीत, बाल शिक्षा स्वच्छता एवं पर्यावरण मंत्री के पद पर 4 उम्मीदवार चाँदनी, खुशबु, गीतांजली व अंजली ने बाल संरक्षण एवं चाईल्ड लाइन मंत्री के पद पर 4 उम्मीदवार अर्जुन, आलोक कुमार,रिंकी पटेल व प्रीति कुमारी ने बाल खेल कूद कौशल विकास एवं सांस्कृतिक मंत्री के पद पर 4 उम्मीदवार,जंग बहादुर,आशिष,राधिका, सुहानी ने और बाल स्वास्थ्य, पोषण व मद्यनिषेध मंत्री के पद पर 4 उम्मीदवार गौरव मौर्या, सोनू कुमार,रितु व रूपा ने अपना अपना नामांकन किया।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन था। कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया था जिसमें 24 पर्चा वैध पाये गए। 3 उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। आज सभी का नामांकन पूरा हो गया है।
बता दें कि सरकार ने गाँवो में 11 वर्ष से 18 बर्ष के बच्चों को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने के लिए बाल संसद का चुनाव करा रही है। बाल संसद का चुनाव 14 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोर लड़के और लड़कियां चुनाव लड़ सकती है। इसी परिपेक्ष में नागेपुर प्राथमिक विद्यालय में सामाजिक संस्था लोक समिति और ग्राम पंचायत के निर्देशन में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ। तय शिड्यूल के हिसाब से 28 नवम्बर तक नामांकन, 30 नवम्बर को नाम वापसी, 1 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह का आवटन, 2 से 6 नवम्बर तक प्रचार प्रसार, रविवार 8 दिसम्बर को मतदान, 9 दिसम्बर को मतगणना एवं 10 दिसम्बर को शपथ ग्रहण किया जाएगा। सारी चुनावी प्रक्रिया प्राथमिक विद्यालय नागेपुर के परिसर में ही आयोजित होंगें। नामांकन कार्यक्रम में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, श्यामसुन्दर, रश्मि मौर्या, संतोष कुमार आदि ने सहयोग किया।