वाराणसी। मंगलवार की शाम सात बजे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। विकास कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर अफसरों की सांसे चलनी शुरू हो गई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री क्राइम कंट्रोल की समीक्षा करेंगे। 14 घंटे के काशी प्रवास के बाद बुधवार की सुबह नौ बजे सीएम झारखंड के लिए रवाना हो जायेंगे।
सर्किट हाउस में मंगलवार की रात आठ बजे होने वाली विकास कार्यों की समीक्षा में राजकीय निर्माण निगम, जल निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी होंगे। पिछले दौरे पर मुख्यमंत्री ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी और काम समय से पूरा न होने पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था लेकिन इन पर सीएम के बात का भी कोई असर नहीं है। बतादें कि राजकीय निर्माण निगम को सेवापुरी में राजकीय कालेज व बड़ागांव में आईटीआई कालेज का निर्माण कराना है। इनमें एक भी परियोजना ऐसी नहीं हैं जो समय से शुरू हुई हो। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजनाओं की फाइलें भी तलब की हैं।
वहीं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में 21.88 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का मैटरनिटी विंग राजकीय निर्माण निगम तैयार कर रहा है। मार्च 2020 तक पूरी होने वाली परियोजना में अब तक आधा कार्य भी नहीं हो पाया है।
आज से 14 घंटे के काशी प्रवास पर होंगे सीएम, जल, लोक और राजकीय निर्माण निगम के अफसर होंगे निशाने पर