आसमा द हैवेन एनुअल डे फंक्शन का किया गया शुभारंभ

आजमगढ़। जिलाधिकारी  द्वारा नूरजहाॅ चिल्ड्रेन स्कूल दौना, जेहतमन्दपुर लालगंज में आयोजित आॅसमा द हैवेन एनूअल डे फंक्शन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सीफा मरियम, ओसामा द्वारा मोटिवेशनल स्पीच प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ ही साथ छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों को सभी धर्माें में विश्वास रखना चाहिए तथा दूसरे धर्माें का आदर करना चाहिए। हम सभी लोगों के विचार भिन्न-भिन्न हैं, यदि सभी लोगों के विचार एक हो जायें तो, हम लोग रोबोट हो जायेंगे। जीवन में विविधता होनी चाहिए, हमारे देश में विविधता में एकता है, आज हमें जरूरत है नई युवा पीढ़ी को विविधता में एकता के बारे बताना।

      जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्रम्हाण्ड का प्रत्येक कण नृत्य करती हुयी एक ऊर्जा है। उन्होने अवचेतन मन तथा चेतन मन के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि अवचेतन मन का विकास जन्म से लेकर 12 वर्ष तक तेजी से होता है, उसके बाद चेतन मस्तिष्क का विकास होता है।

      उन्होने कहा कि हम सभी लोगों को अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहिए, हर इंसान को बार-बार मौका नही मिलता है, हमें अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना चाहिए। अपने बेटियों को खूब पढ़ायें, यदि माॅ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा तथा यदि माॅ कमजोर होगी तो देश भी कमजोर होगा।

        इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक तारीक मोहम्मद, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, नूरजहाॅ चिल्ड्रेन स्कूल के चेयरमैन हाजी अनीस, प्रबंधक हाजी इसरार, असिस्टेंट मैनेजर मो0 हसीम, प्रधानाचार्य कुर्बार शेख, अन्य अध्यापकगण सहित छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।