अब 28 से क्रमिक अनशन करेंगे आंदोलनरत सभासद

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी राज किशोर प्रसाद के तबादले की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से आंदोलनरत सभासद अब क्रमिक अनशन करेंगे। पालिका परिसर में चल रहा आंदोलन बुधवार को 10वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर कहा गया कि 28 नवम्बर दिन गुरूवार से क्रमिक अनशन किया जायेगा।


     इस अवसर पर किरन प्रजापति, रीना सोनकर, बिन्दु यादव, सविता मौर्य, मो. हसीन, शिव कुमार मौर्य, रवि सोनकर, शबीब हैदर, फैसल यासीन, शहनवाज, सरफराज, अबूजर शेख, कृष्णा यादव, बाला लखन्दर यादव, अकिंत्य सिंह, विपिन सिंह, नन्द लाल यादव, सरस गौड़, डा. रामसूरत मौर्य, सतीश त्यागी, राम अवतार सोनी, दीपक जायसवाल, जगदीश मौर्य, अलमास अहमद सिद्दीकी, संतोष मौर्य, संजीव भारती, मुकेश सिंह, मनोज कुशवाहा, लक्ष्मण बेनवंशी, सत्येन्द्र साहू, शाहिद मेंहदी, बसंत लाल प्रजापति सहित तमाम वर्तमान एवं पूर्व सभासद उपस्थित रहे।