अभियुक्त के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस किया चस्पा


चंदौली। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कस्बा के चर्चित व्यापारी की दुकान से बीते दिनों हुयी चोरी के दौरान 60 हजार नगदी सहित हजारों रूपये मूल्य के सामानों को उड़ा दिया था। इस चोरी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विफल रही।
    मंगलवार को न्यायालय के निर्देश पर फरार अभियुक्त के घर कुर्की की नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दुईपुर गांव निवासी रामबिलास चौरसिया की सकलडीहा तिराहे पर पान सहित ब्रेकरी की चर्चित दुकान है। बीते 7 अक्तूबर को दुकान में घुसकर चोरों ने 60 हजार नगदी सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गये थे। पुलिस की सक्रियता से घटना में शामिल चार में से तीन अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया वहीं  मुख्य अभियुक्त सद्दाम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को कस्बा प्रभारी बाबूराम यादव और जयकरन सरोन ने न्यायालय की निर्देश पर अभियुक्त के घर कुर्की की नोटिस धारा 82 सीआरपीसी के तहत चस्पा किया। इस बाबत कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि न्यायालय के अगले निर्देश पर अभियुक्त के घर कुर्की की कार्रवाई किया जायेगा। इस मौके पर कस्बा प्रभारी बाबूराम यादव, एसआई जयकरन सरोज, कांस्टेबल सुशील कुमार और नरसिंह आदि मौजूद रहे।