अच्छे नेतृत्व के लिए बीएसए सम्मानित


जौनपुर। मुंबई में गुरुवार को आयोजित वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में परिषदीय स्कूलों में जनपद स्तर पर अच्छे नेतृत्व के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए बीएसए को मिले इस सम्मान से जिले के शिक्षाविदों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। बाम्बे एजुकेशन सेंटर नेस्को मुंबई महाराष्ट्र में 21 नवंबर से आयोजित दोदिवसीय वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में प्रदेश में वेस्ट लीडरशिप के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री और जनपद स्तर पर अच्छे नेतृत्व के लिए जौनपुर के बीएसए डा. राजेंद्र प्रसाद समेत मऊ, गौतमबुद्धनगर, जालौन और बहराइच के बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया। बीएसए को मिली एक और उपलब्धि पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह, अर्चना सिंह, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, डा. मनीष सिंह, शिक्षक नेता अश्वनी सिंह, डा. राजेश सिंह टोनी, शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह बघेल, उमेश यादव, विशाल सिंह, प्रदीप कुमार सूर्या आदि ने शुभकामना दी है।