अजब प्यार की गजब कहानी, सब रह गए दंग

वाराणसी। अभी आपने लड़का-लड़की से प्यार करते हुए एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमे खाते-खिलाते देखा होगा। वहीं शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती जिसकी शादी परिवार के लोगों ने बीते 19 नवंबर को तय की थी वह दो बच्चों की मां के साथ शादी से पहले घर छोड़कर भाग निकली। परिवार के लोगों की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ जीने-मरने के लिए भी तैयार है। युवती दो बच्चों की मां के साथ जीवनभर रहने की जिद पर अड़ी रही। 
        जानकारी के अनुसार शिवपुर के होलापुर गांव निवासी युवती की शादी परिवार के लोगों ने बीते 19 नवंबर को तय की थी। शादी से पहले ही 12 नवंबर को युवती अपने महिला मित्र के साथ घर से फरार हो गई। परिवार के लोगों ने युवती को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उसके महिला मित्र जो कि दो बच्चों की मां है, का पता लगाया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 
       पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कहा कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करती हैं और एक-दूसरे के लिए जीती-मरती हैं। युवती ने बताया कि जब परिवार के लोगों ने मेरी शादी तय की तभी मुण्े काफी नागवार लगा और इस बात की जानकारी मैने अपनी महिला दोस्त को दी जिसके बाद मौका देखकर हम दोनों परिवार को बिना बताए ही फरार हो गयी। लड़की अपने महिला दोस्त के साथ रहने के लिए लगातार परिवार पर दबाव बना रही थी जबकि लड़की के परिजन लड़की को अपने घर लेकर जाने पर लगातार अड़े रहे।