चुनार/ मीरजापुर। तहसील परिसर में कुछ माह से अनावश्यक हड़ताल होने के कारण न्यायिक कार्य बाधित होने के कारण मुक्लिलो में आक्रोश ब्याप्त है तहसील क्षेत्र में कुल राजस्व ग्राम 638 लगभग होने के कारण दुर दरार से अपने अपने मुकदमे की पैरवी करने के लिए मुक्लिगण चुनार तहसील अपना हरजा खर्चा करके आते है लेकिन सदैव की भांति हड़ताल होने के कारण न्यायिक कार्य से अधिवक्तागण विरक्त रहते हैं लेकिन अधिवक्ताओं के कमाऊ कार्य जैसे बैनामा,जवानत, खाद्य आपूर्ति विभाग आदि में सकृता को देख मुक्लिलो का खून खौल उठता है आखिर कब तक यह अंधेर गर्दी योगी सरकार की शाशनकाल में चलता रहेगा कब आम जनता को न्यायपालिका से न्याय मिलेगी प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाता है।
अनावश्यक हड़ताल से मुक्लिलो मे आक्रोश