अनियमितता पाए जाने के कारण कोटे की दुकान को किया निरस्त

आजमगढ़। खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 लागू होने के बाद भले ही राशन की दुकानों पर अनियमितता पर रोक नहीं लग पा रही हैं। अहरौला ब्लाक के खालिसपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार राजेंद्र प्रसाद यादव की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व एसडीएम बूढ़नपुर से की थी। इस पर जिलाधिकारी ने कोटे की दुकान की जांच पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार साहनी से करायी। जांच के दौरान उपभोक्ताओं ने बताया कि कोटेदार अंगूठा लगाने के बावजूद कम खाद्यान्न देते हैं। इसके अलावा प्राक्सी वितरण ज्यादा करता है। जांच में सभी आरोप सत्य पाए गए। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत सौंपी। जिलापूर्ति अधकारी ने रिपोर्ट डीएम को दी। जिलाधिकारी ने उक्त दुकान निलंबित कर दी है।