आजमगढ़। बहन के घर से लौट रहे अधेड की स्कूटी रहसिंगपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। गंभीररूप से घायल अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल निवासी लालचंद 55 पुत्र मुरली रविवाद को तहबरपुर थाना क्षेत्र के मंझारी गांव में अपने बहन के घर दशवां में शामिल होने गए थे। शाम करीब चार बजे वह स्कूटी से लौट रहे थे कि रहसिंगपुर के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में लालचंद गंभीररूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकर मच गया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि स्कूटी पलटने का कारण क्या था।