अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक और खलासी बाल-बाल बचे

 


 


राजगढ़ (मिर्जापुर)।  स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर- सोनभद्र मार्ग पर बकहर पुल के पास  शनिवार रात्रि  9:00 बजे  एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा था कि उसमें सवार चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। घटना मे चालक व खलासी को हल्की चोटें आई हैं ।  स्थानीय लोगों के मुताबिक राबर्ट्सगंज की तरफ से  शनिवार रात्रि एक ट्रेलर मिर्जापुर की तरफ जा रहा था।  ट्रेलर में लोहे के गाटर लदे हुए थे,  रात्रि  लगभग 9:00 बजे जैसे ही वह राजगढ़ चौकी क्षेत्र के बकहर पुल के पास पहुंचा ही था ,इसी दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। उधर घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे डायल 100 पुलिस एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर घटना के बाद चालक  व खलासी का पुलिस द्वारा इलाज कराया गया।