वाराणसी। पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में 6वाँ दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीत कंसल, प्रतिकुलपति डा0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक कुमार मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन श्री अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, प्रींसिपल फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0 एस0के0शर्मा, प्रो0 सी0पी0मल एवं पूर्व निदेशक डा0 पी0एस0 दूबे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तत्पश्चात् संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान में अपना अमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद दिया। संस्थान का परिचय कराते हुए वाइस चेयरमैन श्री अमित मौर्य ने कहा कि यह संस्थान विगत 10 वर्षों से अपने कार्य क्षेत्र में पूरी इमानदारी के साथ कार्यशील है। संस्थान से अध्ययन किये हुए छात्र विश्वविद्यालय में अपना नाम टापर लिस्ट में लाने सफलता अर्जित कर रहे हैं जिसमें वर्ष 2019 में तृतीय स्थान पाने वाली बी0टेक0 बायोटेक्नोलाजी की छात्रा सुत्रिष्णा सेन को माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा कांस्य पदक प्रदान किया गया। संस्थान के डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा अपने विशिष्ठ भाषण में दीक्षित विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ देश व समाज की सेवा का उद्बोधन भी दिया ।
दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सभी टापर छात्र छात्राओं को पदक एवं प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जिसमें विभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले कुल 24 छात्र छात्राओं का चयन किया गया जिसमें स्वर्ण पदक (8) में प्रखर शर्मा(सिविल), पूजा पटेल(कम्प्यूटर साइंस), हेमा यादव(इलेक्ट्रिकल), विवेका कुशवाहा(इ0सी0ई0), मनीष कुमार(मैकेनिकल), सुत्रिष्णा सेन(बायोटेक), राहुल शर्मा(बी0फार्म0), सुष्मिता सिंह(एम0बी0ए0) एवं रजत पदक (8) में सुभाष चन्द्र मौर्य (सिविल), काव्या श्रीवास्तव (कम्प्यूटर साइंस), आकांक्षा (इलेक्ट्रिकल), अंकिता मिश्रा(इ0सी0ई0), सौरभ गुप्ता(मैकेनिकल), आकांक्षा राज श्रीवास्तव(बायोटेक), कृष्ण प्रिया झा (बी0फार्म0), श्रेया शर्मा (एम0बी0ए0) एवं कांस्य पदक(8) में आशिष सिंह(सिविल), स्वाति पाण्डेय(कम्प्यूटर साइंस), वर्षा मौर्या(इलेक्ट्रिकल), वंश कुमार जायसवाल(इ0सी0ई0), अंकित गुप्ता(मैकेनिकल), अंकिता सिंह(बायोटेक), प्रियंाश आहूजा(बी0फार्म0) एवं शिवानी सिंह(एम0बी0ए0) शामिल हैं, इस वर्ष कुल 517 उपाधियां छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया जिसमें 405 बी0टेक0उपाधि, 56 बी0फार्म0 उपाधि एवं 56 एम0बी0ए0 उपाधि शामिल है ।
संस्थान के बारे में बताते हुए माननीय मुख्य अतिथि ने कहा कि डा0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों में अशोका इंस्टीट्यूट का नाम प्रमुख संस्थानों में एक है और यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले स्टार्टअप परिक्रमा, कैपटेक, इण्टरप्रिन्योरशिप इत्यादि कार्यक्रमों एवं परीक्षाओं में उच्च स्थान लाने में सफलता अर्जित करते हुए संस्थान और अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रहे हैं, अन्त में सभी छात्रों को पुनः बधाई देते हुए अपने वचनों को विराम दिया।
इस अवसर पर संस्थान के डीन ई0 एस0एस0कुशवाहा, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डा0 रामजीत सिंह यादव, डा0 अश्वमेध मौर्य, डा0 अजय भूषण प्रसाद, ई0 राजीव यादव, ई0 धर्मेन्द्र दूबे, ई0 मनु कुमार सिंह, ई0 सन्दीप मिश्रा, ई0 अर्जुन कुमार, श्री पंकज मौर्य, श्री राजेन्द्र तिवारी, प्लेसमेंट आफिसर ई0 ओ0पी0शर्मा, परीक्षा नियंत्रक श्री प्रेमचन्द वर्मा के साथ सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर ई0 अरविन्द कुमार एवं ई0 अनुजा सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 एस0के0शर्मा द्वारा किया गया ।
धन्यवाद !