भदोही। जिले के नगर पालिका परिषद भदोही अन्तर्गत मुहल्ला पीरखानपुर में एक निर्यातक द्वारा इंटरलाॅकिंग सड़क पर किये गए अतिक्रमण की शिकायत सीएम पोर्टल पर ही गई है। सीएम पोर्टल पर भेजे गए शिकायती पत्र में समाजसेवी सनाउल्लाह शाह ने कहा है कि भदोही शहर के पीरखानपुर स्थित एक कालीन निर्यातक द्वारा सार्वजनिक मार्ग नगर पालिका परिषद भदोही के इंटरलाॅकिंग सड़क पर अवैध रूप से सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है।
जिससे मार्ग पूरी तरह सकरा व अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय से कालीन निर्यातक द्वारा पहले एक सीढ़ी बनवायी गई थ्री, उसके बाद बगल में ही दूसरी सीढ़ी बनवाकर कई फीट तक इंटरलाॅकिंग सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है। धीरे-धीरे कालीन निर्यातक द्वारा इंटरलाॅकिंग मार्ग को सकरा कर अवरुद्ध किया जा रहा है। बावजूद नगर पालिका परिषद भदोही सहित जिला प्रशासन इस मामले में अनभिज्ञ बना हुआ है। भेजे गए शिकायती पत्र में निर्यातक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।