बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


वाराणसी। एसओएस हरमन माइनर स्कूल डुबकिया  में गुरूवार को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल शोषण के वीभत्स रूप को दर्शाती व बच्चों को आत्मबल प्रदान करने वाली ह्रदयस्पर्शी व मार्मिक कहानी का मंचन कर एसओएस भारतीय बालग्राम द्वारा चलाये जा रहे अभियान नोचाइल्ड एलोन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 ए पी गौड़, एसओएस बालग्राम वाराणसी के निदेशक मनोज मिश्रा, मुख्य अध्यापिका सुचिता तिवारी ने प0 जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। खेलकूद का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ0 ए पी गौड़ ने ध्वजारोहण कर किया।


       खेलकूद के विभिन्न वर्गों व प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर अंश यादव, रितु मौर्या, शौर्य कुमार, पीहू, अर्जुन, रेशमा, करन, अनिता, सुदीप पाल, ललिता, अरमान, ज्योति, कृष्ण मोहन यादव, सागरिका, प्रियेश सिंह, वैष्णवी, अदिति गुप्ता, अभय कुमार यादव, शिल्पी, आयुष मिश्रा, दिव्यांश्री, सुरज यादव, किन्जल, शैलेश, रोशनी, अंकित यादव, कमांक्षी पाण्डेय, आदित्य कौशल, जानकी इत्यादि रहे। कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार मिश्रा व शालिनी तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ0 ए पी गौड़ ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।