बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 तारिक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के विभिन्न विभागों तथा श्रम विभाग , सी0डब्लू0सी , चिकित्सा प्रोवेशन आदि के जनपद स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा रोजा, श्री रामानंद पुस्तकालय जोकहरा आदि एनजीओ के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया। उक्त बैठक में नाबालिग बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई, गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु बाल कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।