मिर्जापुर। बालमुकुंद चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के मूल निवासी हैं। उन्हें नागेश ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए दिल्ली ब्लाइंड क्रिकेट टीम का कैप्टन बनाया गया है। यह नागेश ट्रॉफी टूर्नामेंट दिनांक 7/11/2019 से शुरू होकर पूरे 3 महीने खेला जाएगा। जिसमें पूरे भारत से टोटल 24 राज्यों की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। group b मैं दिल्ली हरियाणा कर्नाटक उड़ीसा उत्तर प्रदेश और गोवा की टीम शामिल है।
साथ में यह भी बताते चलें कि blind cricket में तीन कैटेगरी होती है। जिसमें B1 category पूर्णता दृष्टिबाधित होते हैं। b2 कैटेगरी मैं स्पष्ट रूप में देखने की क्षमता 3 से 5 मीटर होती है और B3 कैटेगरी में स्पष्ट रूप से 8 से 10 मीटर देखने की क्षमता होती है। इस क्रिकेट मैं B1 कैटेगरी के 4 खिलाड़ी होते हैं और B2 कैटेगरी के तीन खिलाड़ी होते हैं और B3 कैटेगरी के 4 खिलाड़ी होते हैं । दिल्ली टीम अपना पहला लीग मैच 25/11/2019 को कर्नाटक में खेलेगी और दूसरा मैच 26/11/2019 को कर्नाटक में ही खेलेगी और दिसंबर एक दो और तीन को दिल्ली टीम हरियाणा के निहार सिंह स्टेडियम में अपना तीसरा, चौथा और पांचवां लीग मैच खेलेगी। बालमुकुंद चतुर्वेदी को अच्छे प्रदर्शन का इनाम कैप्टन के रूप में दिया गया है और उनसे अपेक्षा की गई है कि अपनी टीम को आगे तक ले जाएं।