बाइक के टक्कर से बृद्ध ने हास्पिटल में दम तोड़ा



भदोही। थानाक्षेत्र सुरियावां के अभोली बाजार में बुधवार को देर शाम बाइक के धक्के से घायल बृद्ध की हुई मौत। बताया जाता है बुधवार को देर शाम अभोली बाजार में पैदल जा रहे पन्ना लाल उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व0 विष्णु बिंद निवासी अभोली थाना सुरियावां जनपद भदोही को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है ।

       घटना के सम्बन्ध में थाना सुरियावां में मोटरसाइकिल नम्बर यू०पी० 66 डब्ल्यू 6293.के अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।