चंदौली। अस्मिता नाट्य संस्थान मुगलसराय के द्वारा भागलपुर बिहार में 28 नवंबर से 1 दिसंबर में होने वाले महोत्सव में भाग लेने हेतु संस्था की बैठक शास्त्री पार्क में संपन्न हुई जिसमें बसंत सबनीस मराठी द्वारा लिखित नाटक सैंया भए कोतवाल का संस्था के अध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता ने नारियल फोड़ विमोचन किया इस नाटक का हिंदी रूपांतर उषा गांगुली ने किया इस नाटक के निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने बताया की संस्था दूसरे प्रांत में भी होने वाले महोत्सव में संस्था के कलाकारों और रंगकर्मी द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया जाता है।
बैठक कर की गई चर्चा