जौनपुर नगर के टीडी पीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोगों को धूम्रपान से दूर रहने की अपील करते बजाज कम्पनी से जुड़े लोग।
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर (नियमित सामाजिक दायित्व) योजना तहत नगर के रोडवेज एवं टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम किया गया। दौरान लोगों को तम्बाकू एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही लोगों को तम्बाकू एवं धूम्रपान छोड़ने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के परियोजना प्रबंधक एके सिंह, विजय श्रीवास्तव, भूप सिंह राजपूत, बजाज टीम के संजय यादव, अंशुल शर्मा, मोहित अग्रवाल, अभिषेक तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।