बन्द मकान से लाखों पार कर गये चोर 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित प्रताप नगर कालोनी में बीती रात्रि मुटुन बिहारी सिंह के बन्द मकान को चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाते हुए दरवाजा तोड़ कर आलमारी तोड़ दिए। चोरों ने आलमारी में रखा हुआ हजारों रुपया नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण को लेकर चंपत हो गए। वही, चोर अन्दर और कमरों में नहीं पहुंच पाए क्योंकि पड़ोसी को भनक लग गई। पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस केवल मौका मुआयना तक ही सीमित रही और आश्वासन देकर चलते बनी। जानकारी के अनुसार मूलरुप से चंदौली निवासी मुटुन बिहारी सिंह बीते दिनों सपरिवार अपने गांव चंदौली गए थे। वे शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में भी मकान बनवाकर रहते है। घर पर कोई सदस्य नहीं था। मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीती देर रात बंद घर के मुख्य दरवाजे को तोडक़र अंदर प्रवेश कर गए।