बीएचयू के मास्टर गेम्स में जौनपुर के खिलाड़ियों का दबदबा


वाराणसी के बीएचयू में आयोजित यूपी मास्टर गेम्स में दो गोल्ड व दो सिल्वर मेडल के साथ खड़े जौनपुर के खिलाड़ी।



जौनपुर। उत्तर प्रदेश मास्टर गेम एसोसिएशन की ओर से बीएचयू में आयोजित यूपी मास्टर गेम्स में जौनपुर के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड व 6 सिल्वर मेडल हासिल करके जनपद का मान बढ़ाया है। विभिन्न खेलों में राकेश यादव ने 2 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल हासिल किया तो राकेश को 110 मीटर हर्डल दौड़ और बैडमिण्टन मिक्स डबल्स में गोल्ड मिला जबकि लांग व ट्रिपल जम्प में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। बता दें कि राकेश यादव बक्शा क्षेत्र के देवरिया के निवासी हैं जो सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोटिया में व्यायाम शिक्षक हैं। साथ ही वह मास्टर गेम एसोसिएशन के जिला सचिव भी हैं।


    वहीं डा. नरेन्द्र यादव को सिंगल लाल टेनिस में सिल्वर और डा. नरेन्द्र यादव व प्रशांत सिंह को डबल लाल टेनिस में गोल्ड मेडल मिला। इनके अलावा बाबा मौर्य को बैडमिण्टन सिंगल में गोल्ड व जैनू राम को बैडमिण्टन डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस आशय की जानकारी देते हुये बताया गया कि दो दिवसीय मास्टर गेम प्रतियोगिता का आयोजन बीएचयू के एमपी थिएटर ग्राउण्ड पर बीते 22 व 23 नवम्बर के हुआ जहां प्रदेश भर से 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उसमें एथलेटिक्स, बालीवाल, बास्केटबल समेत 13 खेल शामिल किये गये थे।