भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी मुख्य शाखा में पेंशनर मिलन समारोह का हुआ आयोजन





वाराणसी। भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी मुख्य शाखा में पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस बैठक में पेंशनर्स को होने वाली कठिनाइयों के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया। सहायक महाप्रबंधक अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में उक्त बैठक का आयोजन किया गया स्थानीय प्रधान कार्यालय से अनूप लाल एवं अशोक कुमार गुप्ता ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान बताया। अवसर पर एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन को एक कंप्यूटर भी सहयोग के रूप में भेंट किया गया जिससे वे डिजिटल तरीके से अपना जीवन प्रमाण आदि अपलोड कर सकें। उक्त बैठक में डॉ. लर्न प्रसाद पांडे एवं कर्नल जेपी दीक्षित ने भी अपने विचार रखे।