भैंस चोरी

सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली के चतुर्भजपुर गांव निवासी बेचन जायसवाल की भैंस बीती रात घर के बाहर बधी भैंस चोरी हो गयी। इसकी गुरूवार के सुबह जब परिवार के लोग चारा डालने के लिए तो भैंस गायब मिली। काफी देर तक ढूढऩे पर पता नहीं चला। अंत में घर के लोगों ने पुलिस को फोन कर जानरी दिया।