बलिया। भीमपुरा थाना के औराईकलां गांव में भूमि विवाद को लेकर पुलिस ने गुरुवार को रेलवे के ट्रैकमैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। बिल्थरारोड एसडीएम की अनुपस्थिति में रसड़ा एसडीएम ने दोनों पक्ष से गिरफ्तार तीन लोगों को जमानत दे दी। वहीं रेलवे ट्रैक मैन के विवाद का मामला रेल उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सलेमपुर संजय कुमार ने बताया कि किडि़हरापुर रेलवे स्टेशन के पास कार्यरत ट्रैक मैन संग विवाद की शिकायत मिली है। इसमें जांच के बाद कार्रवाई होगी। औराईकलां निवासी रेलवे ट्रैक मैन मनोज यादव एवं पड़ोसी शंभूनाथ यादव के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसका वाद न्यायालय में भी लंबित है। दोनों पक्ष के बीच विवाद गहरा गया। पुलिस ने ट्रैक मैन मनोज यादव एवं विपक्षी शंभूनाथ व गणेश यादव को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया। इधर शंभूनाथ ने बवाली रेलवे ट्रैक मैन के खिलाफ उच्चाधिकारियों से भी शिकायत कर गृह क्षेत्र में ड्यूटी होने के कारण ट्रैक मैन के मामलों की जांच की गुहार लगाई है।
भीमपुरा में भूमि विवाद में ट्रैक मैन समेत तीन गिरफ्तार, जमानत