भदोही। थाना क्षेत्र के जखाँव गांव में भूमि विवाद को लेकर के दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए |
घायलो मे विजय कुमार 41 ,शरावती देवी 40 पत्नी विजय कुमार,रमाशंकर बिंद 38 , निशा देवी 35 , विशाल 13 पुत्र विजय कुमार शामिल है। सभी घायलों का उपचार गोपीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया| मारपीट की रिपोर्ट दोनों तरफ से दर्ज कराई गई है।