चन्द्रबली तिवारी सादगी के प्रतिमूर्ति थे : महंथ अवधेश


जौनपुर नगर के सिविल लाइन के पास स्थित विद्यालय में संस्थापक की पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते अतिथिगण।


जौनपुर। बालिका शिक्षा सदन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के संस्थापक चन्द्रबली तिवारी की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी। बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंथ अवधेश भारद्वाज रहे। उन्होंने श्री तिवारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वह सादगी और सरल स्वभाव के प्रतिमूर्ति थे। इसी क्रम में प्रबन्धक एसपी तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने श्री तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।


      कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विनय पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्वेता पाण्डेय, सहायक अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुधा द्विवेदी, मंजू दूबे, रमेश कुमार, लिपिक सत्येन्द्र त्रिपाठी, इन्दर सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक एसपी तिवारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।