चौकी प्रभारी ने नाबालिग बच्चों का शान्ति भंग में किया चालान, बच्चों की दादी पहुंची कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी से लगायी गुहार


जौनपुर के महराजगंज पुलिस द्वारा किये गये चालान के बाद नाबालिग आरोपियों के साथ कलेक्टेªट में खड़ी दादी गुलाबा देवी।



जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी पीड़िता गुलाबा देवी ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने नाबालिग बच्चों को शान्ति भंग में चालान किये जाने की शिकायत किया। उसके अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के एबीएस पुलिस चौकी के प्रभारी ने 10 वर्षीय एवं 13 वर्षीय बच्चों के खिलाफ कार्यवाही किया है। जिलाधिकारी से की गयी शिकायत के अनुसार उसका पड़ोस के कुछ लोगों से जमीनी विवाद है जिसको लेकर आये दिन झगड़ा होता है।


       इसको लेकर स्थानीय थाने में मुकदमा भी दर्ज है जिसकी विवेचना एबीएस चौकी प्रभारी सदानन्द सिंह कर रहे हैं। बीते 21 नवम्बर को वह पीड़िता के पुत्र महेश को बयान हेतु पुलिस चौकी पर बुलाये जहां धमकी देते हुये मुकदमा उठाने की बात कहे। इतना ही नहीं, जमीन कुर्क कराने, झूठे मुकदमे में फंसाने आदि की धमकी देते हुये पीड़िता के नाबालिग पौत्र अभिषेक तिवारी उर्फ नागा 13 वर्ष और अनुराग उर्फ किशन तिवारी 10 वर्ष को शान्ति भंग में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। इससे आहत पीड़िता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये अपने पोतों को बचाने एवं चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया।