छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी
वाराणसी। बड़ागाँव क्षेत्र स्थित बलदेव पीजी कालेज में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव 2019 / 20 की अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना के बाबत महविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डॉ विश्वनाथ कुमार ने बताया कि नांमाकन पत्रों की बिक्री सताइस नवम्बर दिन बुधवार को दोपहर बारह बजे से प्रारम्भ कर दी जायेगी जो दो दिनों तक जारी रहेगी वही प्रत्याशी तीस नवम्बर दिन शनिवार को सुबह दस बजे से लेकर दिन में दो बजे तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे ।

 

छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम निम्न है


  • नामांकन तिथि /   30  नवम्बर।

  • वैद्यता की जांच तिथि / 1 दिसम्बर ।

  • नाम वापसी / 2 दिसम्बर।

  • मतदान की तिथि / चुनाव परिणाम / शपथ ग्रहण / 11 दिसम्बर को सम्पन्न कराया जायेगा।