सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज दुद्दी में छात्रसंघ चुनाव 2019-20 में सोमवार को नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया । सभी 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डट गए हैं । मुख्य चुनाव अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि नाम वापसी के दिन सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है और महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा दिया गया है । उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अध्यक्ष पद पर गौरव कुमार, राजीव कुमार, विन्ध्वासिनी, सत्यम सोनी सहित कुल 4 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है ।वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए राजन सोनी , देवलाल राहुल कुमार सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।महामंत्री पद के लिए सत्येंद्र कुमार, रोशन कुमार तिवारी, आलोक कुमार, रजत राज सहित चार प्रत्याशी महामंत्री पद के लिए दावेदार चुनाव मैदान में डटे हैं । पुस्तकालय मंत्री पद पर राजीव नयन , आसरा बानो सहित दो प्रत्याशी आमने-सामने चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं ।
वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर वर्षा कुमारी, अमरजीत सहित दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं ।कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए नजरा खातून ,अनुष्का सिंह सहित दो प्रत्याशी चुनाव में डटे हैं वही विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर लल्लन सिंह ,संगीत सागर सहित दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं । सहायक चुनाव अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद ने बताया कि सभी 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । बताया कि 1 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा ।शाम 4 बजे के बाद मतों की गणना होगी तत्पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी ।उसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी । अंतिम सूची जारी होते ही छात्र नेताओं में चुनावी सरगर्मियां का पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है । सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार तथा संपर्क में जुट गए हैं।