आजमगढ़। शिब्ली व डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई है। दोनों महाविद्यालयों के प्रत्याशी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी दिन देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इसी के साथ ही छात्रसंघ चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू हो जाएगा। इस बार नामांकन फार्म के साथ नोटरी शपथ पत्र भी जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। शिब्ली में विभिन्न पदों के लिए कुल 24 प्रत्याशी व डीएवी में कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
शिब्ली नेशनल कालेज छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशी महाविद्यालय से लेकर शहर तक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगवाएं हैं। शिब्ली के चुनाव अधिकारी डा. जियाउर्रहमान ने कहा कि समस्त छात्र अपना परिचय पत्र निर्धारित स्थान से 29 नवंबर को तीन बजे तक हर हाल में प्राप्त कर लें। अन्यथा बिना परिचय पत्र के छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने से वंचित हो जाएंगे। नामांकन फार्म के साथ नोटरी शपथ पत्र हेतु विश्वविद्यालय द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। सभी प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों से कहा गया है कि वे इनका अक्षरश: पालन करेंगे। प्राचार्य डा. मसूद अख्तर के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी, चीफ प्राक्टर, चुनाव सलाहकार, चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव संचालन समिति ने रविवार को महाविद्यालय परिसर में भ्रमण कर वीडियोग्राफी कराकर आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर चुनाव सलाहकार डा. सलमान अंसारी, डा. जावेद अख्तर, डा. अल्ताफ, डा. मीसम अब्बास, डा. अरुण कुमार यादव, मान सिंह, अबरारूल हक उपस्थित थे।