चोरी की बोलेरो बरामद, तमंचा-कारतूस के साथ चोर धराया


जौनपुर के शाहगंज पुलिस द्वारा चोरी गयी बोलेरो के साथ पकड़े गये बदमाश के साथ मौजूद पुलिस टीम।


जौनपुर। शाहगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बोलेरो के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया जिसके पास से एक तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस 3.15 बोर बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल जय प्रकाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संतोष पाठक एवं उपनिरीक्षक लव कुमार शुक्ला हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कटहिया पुलिया बहद निजमापुर के पास से मो. यासीन अंसारी उर्फ कल्लू निवासी पटैला थाना खुटहन को शक के आधार पर रोक लिया गया।


     पूछताछ में उसके पास से बीते 21 नवम्बर को चैनपुर थाना सुजानगंज से चोरी बोलेरो सहित उपरोक्त असलहा बरामद हुआ। हालांकि मौके से रविन्द्र वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज, शाहगंज एवं सुजानगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष पाठक एवं लव कुमार शुक्ला के अलावा आरक्षी सूरज सोनकर, शैलेन्द्र यादव भी शामिल रहे।