चंदौली। धानापुर पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्त अमित प्रजापति ग्राम धानापुर जिला चन्दौली व सन्नी पटेल ग्राम रमरजाय (नीरापुर) थाना धानापुर जिला चन्दौली को कस्बा धानापुर से नगवा जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की।
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद दो बंदी