आजमगढ़। योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावा करे लेकिन दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजमगढ़ के मेंहनगर में तो दबंग ने हद ही पार कर दी। बहन को कार से दवा दिलाने जा रहे युवक की कार में पहले दबंगों ने टक्कर मारी फिर उसे रोककर लात घूंसों से जमकर पीटा। यहीं नहीं जब उसकी बहन ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी नहीं बख्शा। पीडि़त जब शिकायत करने थाने पहुंचा तो थाने में उसकी बात नहीं सुनी गयी। मजबूर पीडि़त ने सीसी टीवी फुटेज के साथ एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की मेहनगर थाना क्षेत्र स्थानीय कस्बा स्थित गांधीनगर मोहल्ला निवासी भरत सेठ पुत्र नन्हे कुमार सेठ आरोप है कि वह 04 नवंबर की शाम 5.30 बजे अपनी गर्भवती बहन भारती को लेकर कार से अस्पताल गया था। लौटते समय वह ब्रेकर पार कर रहा था तभी पीछे से आये बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी।
इसके बाद भी वह आगे बढ़ गया लेकिन कुछ दूर जाने पर बाइक सवार कार ओवरटेक कर रोकवा लिया और बाहर खींचकर लात घूसों से पीटने लगा। जब उसकी बहन ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे तो आरोपी बाइक छोडक़र फरार हो गया। अगले दिन 5 नवंबर को थाने में तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि थानेदार सुलह का दबाव बना रहे है। पीडि़त ने एसपी को पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया और कार्रवाई की मांग की।