दनदनाते निकल गये प्रमुख सचिव, मायूस लौटे फरियादी


जौनपुर। जिले के नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव के. रविन्द्र नायक प्रोटोकाल के तहत मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे मुफ्तीगंज बाजार स्थित राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करना था। इसको लेकर स्थानीय महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय की साफ-सफाई करते हुये लेखा-जोखा को दुरुस्त किया गया।


     वहीं कुछ फरियादी अपनी पीड़ा को लेकर प्रमुख सचिव की प्रतीक्षा में पलकों बिछाये बैठे रहे लेकिन उस समय लोग मायूस हो गये जब लगभग 11 बजे प्रमुख सचिव का काफिला महाविद्यालय के सामने से दनदना हुआ केराकत के लिये निकल गया। इस अवसर पर समाजसेवी विकास तिवारी, आलोक राय, चन्द्रजीत सरोज, अतुल सिंह, दिव्य प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।