सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा अभियुक्तों के धर पकड़ अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने विंढमगंज थाने के एसआई रविन्द्र प्रसाद के पिटाई और अभद्रता किये जाने के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रामचंद्र पुत्र त्रिवेणी राम व रामजीत राम पुत्र लंकटू दोनों निवासी जोरुखाड़ को बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे दिघुल गाँव के ठेमा नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनों स्थानीय कोतवाली में पंजीकृत मुकदमे वांछित थे। एक जुलाई 19 को विंढमगंज में तैनात दरोगा को दुद्धी टाउन क्लब मैदान के पास उस समय मारपीट और गालीगलौज किया था जब वे सोनभद्र से एक युवती का कलमबंद बयान करा कर वापस विंढमगंज आ रहे थे।
दरोगा के पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ़्तार