दवा छिडक़ाव का दिया निर्देश

चंदौली। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संतोष खरवार द्वारा प्रतिदिन सहयोगी सभासदो व सम्मान्नित जनता के साथ कई वार्डो का भृमण कर नगर पालिका से जुड़े जनता के विभिन्न प्रकार के समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुन रहे है व समस्या का निदान करने का भरपूर प्रयास कर रहे है जनता की शिकायत पर चेयरमैंन ने स्वास्थ विभाग के अधिकारी सुनील कुमार को फोन कर के निर्देश दिया की मच्छर मारने की दवा का छिडक़ाव जीटी रोड मार्केट व नगर के सभी 25 वार्डो में किया जाए चेयरमैंन के आदेश का पालन करते हुए विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शाम को दो फांगिंग मशीन से कीटनाशक दवा के छिडक़ाव के साथ ही नुआंन का भी नालियों में छिडक़ाव किया जा रहा है जिससे जनता में खुशी व्याप्त है नगर में चर्चा है कि चेयरमैंन बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य कर रहे है। उपरोक्त जानकारी अशोक सिद्धार्थ केशरवानी मीडिया प्रभारी ने दिया है।