आजमगढ़। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत तरफकाजी, विकास खण्ड लालगंज मंे चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शौचालय, खाद्यान्न वितरण, मनरेगा, एनआरएलएम, पेंशन आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की गयी। शौचालय के अन्तर्गत सभी को पैसा दिया जा चुका है, संज्ञान में आया कि 24 लोगों को पैसा प्राप्त है, लेकिन अभी तक शौचालय नही बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने उन लोगों से कहा कि शौचालय जल्द से जल्द बनायें। इस गाॅव में 47 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी की यूनिट नही कटनी चाहिए।
आगे जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत बताया कि इस समय नई सूची के अनुसार 46 लोगांे का चयन किया गया है, उक्त लाभार्थियों को 2020 से आवास का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा तथा जिन लोगों का नाम नई सूची में नही है, वे अपना नाम उपलब्ध करायें, जाॅच होने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें, उनसे घर का कार्य न करायें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का समूह बनाकर उनको प्रशिक्षण दिलाकर उनको बैंक क्रेडिट लिंकेज कराना सुनिश्चित करें। जब समूह बनायें तो उसमें प्रत्येक जाति तथा धर्म की महिलाओं को शामिल करें। उन्होने कहा कि पेंशन, शौचालय, आवास के अन्तर्गत जिन लोगों का फार्म भरा गया है, उनको इसका लाभ मिलेगा।
उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को मनरेगा से जोड़ें तथा नाबदान तथा हैण्डपाइप के पानी की निकासी के लिए शोकपिट भी बनवायें। प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, सीओ लालगंज अजय कुमार यादव, डीडीओ/खण्ड विकास अधिकारी लालगंज रवि शंकर राय, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह, 181 महिला हेल्पलाइन/महिला शक्ति केन्द्र की ममता यादव, संध्या सिंह, अन्नू सिंह, रीतू उपाध्याय, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।