दीपों की रोशनी में लघु भारत की दिखी झलक

वाराणसी। देव दीपावली का आयोजन हो और लघु भारत की झलक न देखने को मिले ऐसा हो ही नहीं सकता। उप्र संस्कृति विभाग के निर्देश पर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी ने गंगा घाटों पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए हैं। कहीं पर पंजाब तो कहीं बंगाल, गुजरात, राजस्थान तो कहीं पर कश्मीर आदि के लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। गंगा में नावों व बजड़ों पर यह नजारा अद्भुत होगा। यूं समझें कि लघु भारत की भी झलक देखने को मिलेगी। काशी की संस्कृति में भी यही थीम है, पूरा भारत यहां आकर बस गया है। यहां के मुहल्ले व गलियां आदि भी उसी नाम से जानी व पहचानी जाती हैं।